बैतूल | 17-मार्च-2020 |
कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार 17 मार्च को जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने भी भाग लिया। बैठक में बैतूल शहर में गर्मी के मौसम में पेयजल की मांग को दृष्टिगत रखते हुए सांपना जलाशय से माह अप्रैल 2020 में 1.50 मि.घ.मी. देने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। साथ ही कहा गया कि पानी लेने के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि बांध अथवा नहर को कोई क्षति न हो। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल श्रीमती प्रियंका सिंह, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री ए.के. देहरिया सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। |
Social Plugin