दमोह | 01-मार्च-2020 |
आयुक्त भू-अभिलेख से संबंधित प्रति निर्धारित दरों पर भूमि स्वामी को प्रदाय करने हेतु एम.पी.ऑनलाईन को भी प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है, जिसके तहत वेब.जी.आई.एस. सॉफट्वेयर के माध्यम से नागरिकों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क द्वारा भू-अभिलेख की प्रतिलिपि प्रदाय करने के लिए अधिकृत किया गया है। कलेक्टर तरूण राठी ने कहा है यह कार्यवाही आज 02 मार्च को मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के साथ ही जिला दमोह में भी एमपीऑनलाईन के समस्त कियोस्क पर समारोह पूर्वक प्रारंभ किया जाना है। पत्र में निर्देशित किया गया है कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी कियोस्क सेंटर पर लगाई जायें। इस हेतु संबंधित पटवारियों की ड्यूटी कियोस्क सेंटर पर लगायें। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया एवं आमजन नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाये एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भू-अभिलेख की प्रतिलिपी निर्धारित दरों पर प्रदाय की जायें। एमपीऑनलाईन कियोस्क की तहसीलदार सूची एवं भू-अभिलेख प्रतिनिपियों की निर्धारित दरों की सूची संलग्न की जा रही है। कार्यवाही 02 मार्च को किया जाना सुनिश्चित किया जायें। |
Social Plugin