Ticker

6/recent/ticker-posts

एक फरार बेमियादी वारंटी की सूचना देने पर 5 हजार रूपये के पुरस्कार की उद्घोषणा

छिन्दवाड़ा | 17-मार्च-2020
 



 

 

 

   
    पुलिस अधीक्षक ने भोपाल जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल के न्यायालय से जारी बेमियादी वारंट जो जिले के थाना परासिया में लंबित हैं, में एक फरार बेमियादी वारंटी की तलाश और पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने प्रकरण क्रमांक-9466/12 में धारा 294, 323, 506, 34 ता.हि. में छिन्दवाड़ा जिले के थाना व नगर परासिया के क्वाटर नंबर-123, बाबू लाईन परासिया के फरार बेमियादी वारंटी 21 वर्षीय पुष्पेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू पिता रामचंद्र सिंह को जो व्यक्ति गिरफ्तार करेगा अथवा बंदीकरण का विरोध करने पर विधि संगत आवश्यक बल का प्रयोग कर बंदी करेगा अथवा बंदी करने के लिये ऐसी सूचना देगा जिससे गिरफ्तार किया जा सके, ऐसे व्यक्ति को 5 हजार रूपये नगद इनाम की राशि से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा और पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का अंतिम निर्णय मान्य होगा। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07162-244888, 7049129885 अथवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07162-230904 पर सूचना दी जा सकती हैं।




Ad Code

Responsive Advertisement