पन्ना | 01-मार्च-2020 |
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने सभी ऑनलाईन के माध्यम से भूअभिलेख की प्रतिलिपियां उपलब्ध कराने वाले कार्यालयों कियोस्क संचालकों को निर्देश दिए हैं कि भूअभिलेख की प्रतिलिपियां जीआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध कराने का कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, गणमान्य नागरिकों तथा आमजनों को आमंत्रित किया गया है। एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर के अलावा नवीन कलेक्ट्रेट भवन इन्द्रपुरी के कक्ष क्र. 11 में 02 मार्च को दोपहर 1.30 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नागरिक सेवा केन्द्रों, एमपी ऑनलाईन, कियोस्क जहां से भूअभिलेख की प्रतिलिपियां प्रदाय की जाएंगी। प्रतिलिपियां प्रदान के लिए प्रथम पृष्ठ के लिए 30 रूपये, अतिरिक्त पृष्ठ के लिए 15 रूपये के मान से शुल्क नगद भुगतान करना होगा। इस शुल्क की ऑनलाईन रसीद उपलब्ध कराई जाएगी। रसीद से अधिक शुल्क मांगे जाने पर दूरभाष क्रमांक 0755-6720200 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा नागरिक ऑनलाईन शिकायत की दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त भूअभिलेख की डिजीटल हस्ताक्षरित प्रतिलिपि बेवसाईट https://mpbhulekh.gov.in से ऑनलाईन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नागरिक स्वयं को वेबसाईट पर पब्लिक यूजर के तौर पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं। सेवा शुल्क का भुगतान ऑनलाईन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग/यूपीआई के द्वारा किया जा सकेगा। भुगतान करने के 30 मिनिट पश्चात् डिजीटल हस्ताक्षरित भूअभिलेख की प्रतिलिपि प्राप्त हो जाएगी। खसरे में बंधक दर्ज करने हेतु बेव जीआईएस साफ्टेवयर में लागिंन समस्त बैंकों को दिए गए हैं। इसके लिए भूमि स्वामी को तहसील कार्यालय में जाकर बंधक दर्ज कराने की आवश्यकता नही होगी। नामांतरण/बंटवारा/बंधक के आदेश को खसरे में अमल कर भूमि स्वामी को प्रतिलिपि तत्काल प्रदाय की जा सकती है। |
Social Plugin