टीकमगढ़ | 31-मार्च-2020 |
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अमित चौधरी ने बताया है कि कोरोना वायरस (काविड-19) के संक्रमण की आशंका को देखते हुये अस्पतालों में केवल इमरजेंसी सेवायें (समस्त आपातकालीन सेवायें) चालू रहेंगी एवं आगामी आदेश तक ओपीडी सेवायें स्थगित रहेंगी। इसलिये कोई भी व्यक्ति सामान्य उपचार के लिये अस्पताल नहीं आये। यदि कोई भी समस्या है तो तत्काल कंट्रोल रूम में फोन नंबर 07683-242242, टोल फ्री नंबर 104 या 108 पर सूचित करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी यदि कोई व्यक्ति जिला अस्पताल आता है तो यदि उसके पास संबंधित पीएचसी/सीएचसी का रेफरल पर्चा होगा तभी उसे जिला चिकित्सालय में प्रवेश दिया जायेगा। |
Social Plugin