Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर कलेक्टर श्री माली ने किया महिला जेल एवं जिला जेल का निरीक्षण कोरोना वायरस से बचाव के लिए समुचित उपाय करने के दिये निर्देश

होशंगाबाद | 18-मार्च-2020
 



 

 


   

    जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर श्री जीपी माली ने होशंगाबाद स्थित महिला जेल एवं जिला जेल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री माली ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे जेल परिसर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए समुचित व्यवस्थाएं करे। श्री माली ने जेल में विचाराधीन एवं सजायाफ्ता कैदियो से मुलाकात की  एवं उनको दिये जाने वाले भोजन एवं नाश्ते के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सहित चिकित्सक एवं जेल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।




Ad Code

Responsive Advertisement