होशंगाबाद | 18-मार्च-2020 |
जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज अपर कलेक्टर श्री जीपी माली ने होशंगाबाद स्थित महिला जेल एवं जिला जेल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री माली ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे जेल परिसर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए समुचित व्यवस्थाएं करे। श्री माली ने जेल में विचाराधीन एवं सजायाफ्ता कैदियो से मुलाकात की एवं उनको दिये जाने वाले भोजन एवं नाश्ते के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सहित चिकित्सक एवं जेल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। |
Social Plugin