
प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने अनेकों लोगों को आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान किया है। वहीं मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम पन्ना द्वारा जिले की शाहनगर तहसील के ग्राम पुरैना निवासी कु. साधना सिंह उन्हीं लाभार्थियों में से एक है। इन्हें योजना अन्तर्गत एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी थी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा पुरैना से इन्होंने सिलाई मशीन की इकाई स्थापित करने के लिए ऋण प्राप्त किया। इनके द्वारा इस सिलाई सेंटर के माध्यम से 10 से 12 हजार रूपये की मासिक आय अर्जित की जा रही है। उनके सेंटर से घर के अन्य लोगों को भी रोजगार मिल गया है। सिलाई सेंटर से होने वाली आय से वे अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ बैंक की किश्त आसानी से चुका रही हैं। जिससे इनके परिवार की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार हुआ है।
कु. साधना सिंह कहती हैं प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना से अनेकों परिवारों का भला हो रहा है। परिवार के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार का अवसर मुहैया हो रहा है। जिससे उनकी परिवारिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार हो रहा है। परिवार को आर्थिक संबल प्राप्त होने से परिवार के बच्चे पढे-लिखेंगे जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि शासन की इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सभी को संबल प्राप्त करना चाहिए।
Social Plugin