Ticker

6/recent/ticker-posts

वृद्धावस्‍था पेंशन स्‍वीकृति पाकर बहुत खुश है-नजीर हुसैन ((खुशियों की दास्तां))

नीमच | 01-फरवरी-2020
 



 

    म.प्र.शासन द्वारा चलाई जा रही इन्दिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना के तहत रहीम गंज वार्ड नम्‍बर 19 नीमच निवासी वृद्ध नजीर हुसैन पिता इदवाभाई को उप संचालक सामाजिक न्‍याय एवं निशक्‍तजन कल्‍याण नीमच द्वारा वृद्धावस्‍था पेंशन स्‍वीकृति का आदेश मिला है। उक्‍त योजना तहत नजीर हुसैन को अब 600 रूपये प्रतिमाह वृद्धावस्‍था पेंशन मिलेगी।
       लोकसेवा केंद्र नीमच से नजीर हुसैन को पेंशन स्‍वीकृति आदेश गुरूवार को प्राप्‍त हो गया है। जिसे पाकर वह बहुत खुश है। नजीर हुसैन म.प्र.सरकार को दुआंए दे रहा है, कि सरकार ने उनके जैसे कई वृद्धजनों की चिंता कर, उन्‍हे प्रतिमाह 6 सौ रूपये वृद्धावस्‍था पेंशन का लाभ दिलाया है। यह पेंशन राशि वृद्धावस्‍था में उनका सहारा बनेगी।



Ad Code

Responsive Advertisement