नीमच | 01-फरवरी-2020 |
लोकसेवा केंद्र नीमच से नजीर हुसैन को पेंशन स्वीकृति आदेश गुरूवार को प्राप्त हो गया है। जिसे पाकर वह बहुत खुश है। नजीर हुसैन म.प्र.सरकार को दुआंए दे रहा है, कि सरकार ने उनके जैसे कई वृद्धजनों की चिंता कर, उन्हे प्रतिमाह 6 सौ रूपये वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाया है। यह पेंशन राशि वृद्धावस्था में उनका सहारा बनेगी। |
Social Plugin