Ticker

6/recent/ticker-posts

विभिन्न कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम 6 फरवरी को कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों को सौंपे दायित्व

बुरहानपुर | 01-फरवरी-2020
 



 

 


   

    जिले में आगामी 6 फरवरी, 2020 को सायंकाल 4 बजे नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के मंत्री श्री सचिन यादव की उपस्थिति में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है।
    इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश, विकासकार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिले में उक्त कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल ने अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यदावित्व सौंपा है। कलेक्टर श्री कौल ने निर्देशित किया है कि जिन अधिकारियों को कार्यदायित्व सौंपे गया है वे आपसी तालमेल से अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन बेहतर रूप से करेंगे।




Ad Code

Responsive Advertisement