
जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) हरदा द्वारा जेल पर एसीएफ (एक्टीव केस फाइंडिंग) अंतर्गत टी.बी. संभावित मरीजों का सर्वे एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अस्पताल हरदा से आये श्री भुजराम जिनोदिया, सीनियर टी.बी. लेब सुपरवाईजर एवं श्री संजय ढाका परामर्शदाता द्वारा बंदिया को टी.बी. रोग के लक्षण एवं बचाव के संबंध में जागरूकता के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी। बंदियों में संभावित मरीजों को बलगम जाँच कराने हेतु प्रेरित किया गया, जिसके अंतर्गत 10 संभावित टी.बी. मरीज की रिपोर्ट परीक्षा हेतु लिया गया। कार्यक्रम में स्टाफ उपस्थित रहा।
Social Plugin