Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएसएएम अभियान अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

बैतूल | 01-फरवरी-2020
 



 

    महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 फरवरी शनिवार को नगर पालिका के नवीन सभाकक्ष में सीएसएएम अभियान अंतर्गत अतिगंभीर कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधक कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा पोषक प्रशिक्षक का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बीएल विश्नोई ने सीएसएएम अभियान एवं प्रशिक्षण के महत्व को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की अहम् भूमिका है। जिले के कुपोषण मुक्त कराने के मुख्य उद्देश्य के लिए यह हमारा पहला चरण है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. सुषमा तायवाड़े ने अति गंभीर एवं गंभीर कुपोषण की पहचान एवं बच्चों को कुपोषण चक्र से निकालने हेतु अभियान अंतर्गत 10 मूल घटक एवं आयोजित होने वाली गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अभियान अंतर्गत 5 दिवसीय शिविर में केन्द्रों पर की जाने वाली देखभाल एवं आगामी 6 माह के दौरान 12 सप्ताह तक साप्ताहिक पोषण एवं आगामी 3 माह में मासिक फॉलोअप से संबंध में जानकारी दी। साथ ही सीएसएएम में दर्ज बच्चों के लिए समुदाय में उपलब्ध सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अभियान अंतर्गत बच्चों के चिन्हांकन, बच्चों के भर्ती मापदण्ड बच्चों के लिए पौष्टिक व्यंजन, टीएचआर एवं दवाइयां और पालकों को पोषण परामर्श के साथ अभिलेखों के संधारण एवं रिपोर्टिंग की विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अशोक द्वारा एनआरसी में चिन्हांकित बच्चों को समय से भर्ती कराने एवं उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्रों से मिलने वाले लाभ दिलाये जाने हेतु परियोजना अधिकारियों को जानकारी दी गई।



Ad Code

Responsive Advertisement