Ticker


नेशनल लोक अदालत के प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

बुरहानपुर | 01-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


  

  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में 8 फरवरी, 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसके प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वी.एस.पाटीदार ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पैरालीगल वालेंटियर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से लाभान्वित करे। इस अवसर पर श्री उपेन्द्रकुमार सोनकर कुटुम्ब न्यायालय बुरहानपुर, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजीव कुमार गुप्ता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर श्री नरेन्द्र पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री धीरेन्द्रसिंह मंडलोई, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल सहित अन्य न्यायाधीशगण, पेनल लायर्स के साथ ही पैरालीगल वालेटियर्स श्री नंदकिशोर जांगडे, श्री राजू भंवरे, श्रीमति आशा दलाल, शुभम विश्वकर्मा, निलेश महाजन आदि गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।





Ad Code

Responsive Advertisement