बैतूल | 01-फरवरी-2020 |
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पोस्ट ऑफिस की संयुक्त रूप से समन्वय बैठक 01 फरवरी शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीएल विश्नोई ने की। बैठक में पोस्ट ऑफिस बैतूल के सीनियर मैनेजर श्री सुनील पंवार, एसडीआई(पी) श्री हेमराज धोटे एवं एकीकृत बाल विकास के समस्त परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले को सुकन्या जिला बनाने हेतु परियोजना अधिकारी एवं पोस्ट ऑफिसों में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने हेतु दोनों विभागों में समन्वय पर चर्चा की गई एवं शत् प्रतिशत् लक्ष्य प्राप्ति हेतु समस्त परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में श्री विश्नोई द्वारा पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि से महिला एवं बाल विकास विभाग की लंबित जमा एनएससी, जिसकी राशि का चेक प्राप्त कर शासन के खाते में जमा की जाना है, पर यथाशीघ्र कार्रवाई कर लंबित एनएससी की राशि दिलाये जाने हेतु कहा गया। |
Social Plugin