Ticker

6/recent/ticker-posts

मासिक दर पर वाहन किराये पर लेने हेतु निविदा आमंत्रित

बुरहानपुर | 01-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


    जिला कार्यालय (अनुविभागीय अधिकारी-राजस्व सहित) तहसीलदार बुरहानपुर, तहसील नेपानगर एवं तहसीलदार खकनार हेतु मासिक दर पर एक वर्ष के लिए वाहन किराये पर लिया जाना है। इस हेतु ई-टेण्डर पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र में निविदायें, यह निविदा जारी होने की दिनांक से 18 फरवरी, 2020 दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है।
    यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने दी। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाओं को दिनांक 19 फरवरी, 2020 दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय में निविदाकारों एवं प्राधिकृत समिति के समक्ष खोली जायेगी।
निविदा प्रारूप जिले की वेबसाईट www.burhanpur.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। जिसका मूल्य 500 रूपये निविदा की मूल्य की राशि किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में चालान के माध्यम से मद संख्या 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं, 800 अन्य प्रतियां में जमा कर चालान मूल प्रति निविदा के संलग्न कर प्रस्तुत करना होगी। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त निविदाओं पर विचार नहीं किया जायेगा।  
    निविदाकार को धरोहर राशि के रूप में 10 हजार रूपये जमा करवाना अनिवार्य है। निविदा बिना कारण बताये स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार कलेक्टर जिला बुरहानपुर को होगा। कलेक्टर का निर्णय अंतिम एवं सर्वोमान्य होगा। इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार नहीं किया जायेगा।
    जिला कार्यालय (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित) तहसीलदार बुरहानपुर, तहसील नेपानगर, तहसीलदार खकनार हेतु अनुबंध दिनांक से एक वर्ष के लिए मान्य होगा। वित्तीय अथवा प्रशासकीय कारणों से अथवा कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अनुबंध को कभी भी स्थगित अथवा निरस्त किया जाकर धरोहर राशि को राजसात किया जायेगा तथा कार्य संतोषजनक पाये जाने पर निविदा अवधि आगे बढ़ाने का पूर्ण अधिकार कलेक्टर बुरहानपुर को होगा।
    निविदाकारों को निविदा में दी गई समस्त शर्तो का पालन किया जाना अनिवार्य एवं बंधनकारक होगा। जिस निविदाकार के वाहन की कंडिशन निविदा शर्त अनुसार प्रस्तावित दर सबसे न्यूनतम होगी उसी निविदाकार की निविदा का चयन किया जायेगा तथा अन्य निविदाकारो को जमा धरोहर राशि वापस कर दी जायेगी।





Ad Code

Responsive Advertisement