Ticker

6/recent/ticker-posts

खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से की मुलाकात घोटी एवं धापेवाड़ा के बीच वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण का मांग पत्र सौंपा

बालाघाट | 26-फरवरी-2020
 



 

     मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने गत दिवस नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी से मुलाकात की और उन्हें मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमा पर ग्राम घोटी एवं धापेवाड़ा के बीच वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा है। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा रखी गई जनहित की जायज मांगों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
     खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत घोटी एवं महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की ग्राम पंचायत धापेवाडा के बीच वैनगंगा नदी पर अंतर्राज्यीय पुल निर्माण की आवश्यकता है। इस पुल के निर्माण सें मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के हजारों ग्रामीण एवं किसानों को व्यापार, स्वास्थ सेवाओं एवं अन्य कार्यों से आने जाने में काफी सुविधा हो जायेगी और उन्हें 30 से 40 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस पुल के बनने से आम जन के आवागमन में लगने वाले समय की बचत होंगी। मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने पुल निर्माण की स्वीकृती जल्द प्रदान करने के संकेत दिये है। वे भी इस बात से सहमत थे कि घोटी एवं धापेवाड़ा के बीच पुल बनने से मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र दोनों राज्यों के विकास को गति मिलेगी।



Ad Code

Responsive Advertisement