सीहोर | 01-फरवरी-2020 |
जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य श्रीमती गीतिका शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर में कक्षा 9 वीं Leteral Entry Exam Class IX 2020-21 का आयोजन 8 फरवरी 2020 को प्रात: 10 बजे किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाईन भरे गए थे। परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं जन्मतिथि से नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल nvsadmissionclassnine.in अथवा समिति की बेबसाईट navodaya.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर आवश्यक नहीं है एवं परीक्षा दिनांक को अभ्यार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लेकर आएं। प्रवेश परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1 जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर सीहोर में रोल नंबर 0001 से 0250 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 1233004 से 12330372 तक, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर में रोल नंबर 0251 से 0600 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 12330373 से 12330794 तक, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर में रोल नंबर 0601 से 0800 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 12330795 से 12331038 तक, परीक्षा केन्द्र 4 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोराहा में रोल नंबर 0801 से 1100 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 12331039 से 12331397 तक, परीक्षा केन्द्र 5 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोराहा में रोल नंबर 1101 से 1350 तथा रजिस्ट्रेशन नंबर 12331399 से 12331692 तक एवं परीक्षा केन्द्र क्रमांक 6 शासकीय हाईस्कूल विद्यालय झरखेड़ा में रोल नंबर 1351 से 1579 एवं रजिस्ट्रेशन नंबर 12331693 से 12331957 तक विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। |
Social Plugin