Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला आज से

झाबुआ | 26-फरवरी-2020
 



 

 

 

   
    जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 27 से 28 फरवरी तक अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सवा भवन के पीछे एवं एनआरएलएम भवन के सामने बस स्टेड के सामाने बास पास रोड झाबुआ में आयोजित किया जावेगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने विभिन्न विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे इस कृषि मेले को सफल बनाने के लिये आवश्यक तैयारिया सुनिश्चित करे। इस कृषि मेले में जिले के जनजातिय कृषको की आजिविका उन्नयन, आय में बढोत्तरी व कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये बेहतर फसल उत्पादन, आवश्यक तकनिकी ज्ञान एवं नवीन वैज्ञानिक पद्धतियों, कृषि आदानों तथा कृषि के क्षैत्र में हो रहे परिवतनो से किसानो को अवगत कराने तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिय निर्देश दिये है। इस कृषि मेले में विभिन्न विभागो की आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये है।




Ad Code

Responsive Advertisement