Ticker

6/recent/ticker-posts

आवश्‍यक कार्य के कारण 5 फरवरी को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा

मन्दसौर | 01-फरवरी-2020
 



 

    संभाग के कार्यपालन यंत्री एस.के. सूर्यवंशी ने बताया कि विद्युत संबधी आवश्‍यक कार्य एवं 33/11 केव्‍ही फीडर वितरण केन्‍द्र अंतर्गत 33 केव्‍ही गुजरबर्डिया 33 केव्‍ही आरआरबी मिड इंडिया 11 केव्‍ही मंदसौर-3 डीएचक्‍यु के अंतर्गत प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक कुल 3 घंटे विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके अंतर्गत पशुपतिनाथ, बिलात्री, अफजलपुर, गुर्जरबर्डिया, हर्ष विलास, एवं अग्रसेन नगर प्रभावित होगे।       



Ad Code

Responsive Advertisement