Ticker

6/recent/ticker-posts

आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में सोलर गीजर प्लांट की स्थापना

विदिशा | 27-फरवरी-2020
 



 

 

 


   


    प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल क्षेत्रों के 15 जिलों में संचालित 2016 आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में सोलर गीजर प्लांट की स्थापना की जा रही है। इस काम पर आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा 26 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। लाभान्वित संस्थाओं में 56 जूनियर छात्रावास, 531 सीनियर छात्रावास, 39 महाविद्यालयीन छात्रावास और 382 शालाओं सहित 1008 विभागीय संस्थाएं शामिल हैं।





Ad Code

Responsive Advertisement