Ticker

6/recent/ticker-posts

आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय में आयोजित की गई आयुष्मान भारत योजना पर नारे लेखन प्रतियोगिता

सीहोर | 01-फरवरी-2020
 



 

 


   

    

आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के अंतर्गत आर.ए.के.कृषि महाविद्यालय में आज नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। योजना के बारे में स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.डी.के.रैदास, डॉ.रोहन सिंह शर्मा, डॉ.अश्वनी कुमार, श्री सुनील सोनी ने विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित किया जाएगा जिसके उपरांत समरोह पूर्वक आयोजन में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक सालाना स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत करीब 1400 बीमारियों का निःशुल्क उपचार निर्धारित पैकेज अनुसार शासकीय एवं चिन्हित व मान्यता प्राप्त प्रायवेट चिकित्सालयों में किया जाता है।




Ad Code

Responsive Advertisement