विदिशा | 27-फरवरी-2020 |
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले शिविर आठ मार्च को लटेरी जनपद पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त विभागों को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की मंशा के अनुरूप कार्यो का सम्पादन करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम स्थल पर जिन विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाती है उन्हें तथा चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा संबंधी तमाम जानकारियां अनुसूचित जाति, जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक कार्यालय में पांच मार्च की दोपहर एक बजे तक अनिवार्यतः उपलब्धक कराना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही विभाग के ईमेल आईडी Dotw.vds@mp.gov.in पर मेल भी कर सकते है। |
Social Plugin