पन्ना | 06-जनवरी-2020 |
पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बीकेएस परिहार तथा रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल’ के निर्देशन में जिले में बढती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने हेतु कार्यवाही की जा रही है। यातायात थाना प्रभारी सूबेदार नीतू ठाकुर ने बताया कि वाहन चेकिंग के बीना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध, बिना ड्रायविंग लाईसेंस के वाहन चालने वाले, दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठने वाले, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले, ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध तथा विशेष अभियान चलाकर यात्री बसों की चेकिंग कि गई। इस दौरान चेकिंग के 30 बसों के चालकों, परिचालकों की बर्दी चेक की गई। बर्दी न पहने पाये जाने पर चालानी कार्यवाही गई एवं 5 से 6 जनवरी तक को कुल 96 चालान किये जाकर 60250 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों द्वारा भी दो पहिया में तीन सवारी बैठाकर चलाने वाले चालकों के विरूद्ध 50 नोटिस तैयार किये जाकर कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान हमराह बल प्र.आर. रामरतन गोस्वामी, प्र. आर.सज्जन प्रसाद, आर. सुनील पाण्डेय, उमाशंकर सिंह, विक्रम बागले, दिलीप कुमार एवं चालक सत्येन्द्र सिंह मौजूद रहे। |
Social Plugin