आगर-मालवा | 07-जनवरी-2020 |
राज्य शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह खिंची ने निर्देश दिए कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। मंत्री श्री खिंची आज आगर-मालवा जिले के सुसनेर में डाक बंगला पर आयोजित विद्युत समस्या निवारण शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षक यंत्री एवं कनिष्ठ यंत्री को निर्देश दिए कि उपभोक्ता के द्वारा विद्युत बिल अधिक आने के संबंध में दिए गए आवेदनों में कर्रवाई कर निराकरण करें। उपभोक्ताओं को मीटर रिडींग के आधार पर सही बिल दिया जाएं तथा किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। जिन उपभोक्ताओं को बिल राशि अधिक आई हैं, उनका प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए। शिविर में विधायक सुसनेर श्री विक्रम सिंह राणा, कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहें। |
Social Plugin