Ticker

6/recent/ticker-posts

टीचर एसोसिएशन ने कहा है कि आज तक मांगे पूरी नहीं हुई तो 9 को नौकरी छोड़ देंगे

      मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधो से मुलाकात की बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला और c.m.i. निशांत बरबड़े भी मौजूद थे
            सरकार शायद इस वक्त में किसी के दबाव में नहीं आएगी हालत बहुत पछता है सरकार की बेरोजगारी चरम सीमा पर है किसान पर हाल है इनकी तो शुद्ध पट नहीं रही है और जो नौकरी में है वह अपनी तनखा बढ़ाने के फिराक में घूम रहे हैं और रिजल्ट कोई दे नहीं रहा है इन विभागों के अंदर इं के कामों से जनता बिल्कुल संतुष्ट नहीं है शायद ऐसा सूत्रों का मानना है लोगों का यह कहना है कि इं डिपार्टमेंट में लीपापोती कागजों पर भरपूर चल रही है लेट आना जल्दी भाग जाना और मीटिंग के नाम पर काम नहीं करना ऐसे कई उदाहरण देखे गए हैं इस पर भी चिंतन और मंथन किया जा रहा है कुछ लोगों की भारी कमी के कारण बहुत ही समस्या है सरकार के सामने हैं आज सरकारी कामकाज के बारे में जनता बहुत डर रही है इसलिए प्राइवेट से भी काम चलाया जा सकता है प्रदेश में इस वकत में एक लाख से ऊपर लोग नौकरी करना चाह रहे हैं तो सूत्रों का मानना है कि यदि 9 तारीख को यह नौकरी छोड़ देते हैं तो बेरोजगार एजुकेटेड डॉक्टर जो यहां वहां परेशान हो रहे हैं उनको एक नया मौका मिल जाएगा मध्य प्रदेश सरकार के अंदर बेरोजगारी काफी हद तक कंट्रोल हो सकती है ऐसा सूत्रों का मानना है अब बेरोजगार लोग यह चाह रहे हैं कि इनको यह तनखा कम लग रही है तो वह प्राइवेट में प्रैक्टिस कर सकते हैं उनको अपने आप पर गर्व है तो क्यों ना बेरोजगारों को मौका दिया जाए जिससे सुख शांति समृद्धि बनी रहेगी प्रदेश में बेरोजगारों को बड़ा भारी फायदा मिल सकता है यह मौका सुनहरा बेरोजगारों के लिए आ चुका है बेरोजगारी खत्म करने के लिए सरकार को अब बेरोजगारों की सुध ले लेना चाहिए
            मध्यप्रदेश में बड़ी भारी संख्या में डॉक्टरों की भी बेरोजगारी है जो आज उनका सुनहरा मौका शायद आ चुका है इमानदारी से लगन शील लो अब कुछ करके दिखाना चाहते हैं उन्हें भले तनख्वाह अभी जिनको दे रहे हैं उनसे one-third भी मिलेगी तो चलेगा ऐसा उन लोगों का मानना है उनको तीन लाख या दो लाख या एक लाख की आस नहीं है उन्हें तो मात्र अब 15000 से ऊपर 25000 के अंदर भी मिलेगी तो चलेगा ऐसा इं नौजवान युवक को की तमन्ना है कि प्रदेश सरकार में रहकर हम हमारी जनता की सेवा करें एक उमंग है एक लगन है क्योंकि हरामखोरी से दुखी है मध्यप्रदेश के ही नहीं पूरे देश के लोग अब देश को चाहिए ईमानदार राष्ट्रभक्त जो एक गरीबों की ₹5000 की सैलरी को देखकर अपने आप को प्रसन्न रह सके ऐसे डॉक्टर लोग अब हमारे मध्य प्रदेश के बीच में उपस्थित हैं और प्रदेश की सरकार की सेवा करना चाहते हैं तो अब सरकार को सुध लेना चाहिए बेरोजगारों की किसानों की ताकि हमारे बहुत सारे डॉक्टर को बंधक बनाकर ना रखा जाए जो जाना चाहते हैं उन्हें शायद कहीं और बड़ी और अच्छी जगह काम मिल चुका है और वह सातवां वेतन तो एक शायद उनके लिए बहाना होगा उनके हाथ में कला है उन्हें स्वतंत्र छोड़ देना चाहिए कब तक सरकार में बंधक बनकर ही लोग रहेंगे इनकी भी अपनी मर्यादा है उन्होंने अपना सब कुछ निछावर कर दिया है तो उन्हें 9 तारीख के बाद शायद वह आजाद हो जाएंगे उन्हें मध्य प्रदेश की 7 करोड़ जनता बधाई देने को आतुर है तैयार हैं 9 तारीख को यदि वह नौकरी छोड़ देते हैं तो प्रदेश के बड़ी संख्या में लोग एक नई ऊर्जा के साथ ईमानदारी से काम करने को तैयार हैं आज प्राइवेट सेक्टर में तनखा में ज्यादा काम करने को तैयार हैं सरकार के लिए एक सुनहरा मौका है प्रदेश सरकार को अब इन डॉक्टरों को आजाद कर देना चाहिए क्योंकि हर जगह आजादी का माहौल चल रहा है बेचारे इन डॉक्टरों ने ऐसा क्या कठोर गुनाह किया है जो उन्हें बंधक बनकर नौकरी करनी पड़ रही है सूत्रों का मानना है देश में और प्रदेश में कोई बंधक बनके कार्य नहीं करना चाहिए उन्हें आजादी होना चाहिए 9 तारीख को एक विशाल खुशी आने वाली है प्रदेश सरकार में बेरोजगारों को एक मौका मिलने वाला है और प्रदेश और सशक्त ईमानदार ऊर्जा के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करने को तैयार है कमलनाथ सरकार को शायद बहुत बड़े पैमाने पर उपलब्धियां हासिल हो रही है जबसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी ने संभाला है तो प्रदेश में चौतरफा खुशहाली का माहौल बनते जा रहा है और आगे भी बनते रहेगा 9 तारीख को बेरोजगारों के लिए बड़ी संख्या में नौकरी उपलब्ध हो जाएगी यदि इंद्रलोक में नौकरी छोड़ दी अपनी इच्छा से इन्हें बंधक बनाकर भी नहीं रखा जाना चाहिए ऐसी इच्छा है बेरोजगार डॉक्टरों की इन पर भी गौर फरमाना चाहिए किसी का अत्याचार नहीं हो किसी के साथ में बेईमानी ना हो सबको अपना हक आवश्यक जरूर मिलना


Ad Code

Responsive Advertisement