रतलाम | 01-जनवरी-2020 |
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किए जाने वाले पंचायत के विकास शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती चौहान ने किया। जिला पंचायत परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पंचायत कैफे संचालित किया जाएगा। कैफ़े का शुभारंभ बुधवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमेश मईडा, उपाध्यक्ष श्री डी.पी. धाकड़, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, श्री शेरू पठान, श्री राजेश पुरोहित, परियोजना अधिकारी श्री महेश चौबे तथा जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम करमदी के स्वयं सहायता समूह की 26 महिलाओं द्वारा पंचायत कैफे संचालित किया जाएगा जहां उचित मूल्य पर स्वल्पाहार एवं खानपान की सामग्री विक्रय की जाएगी। |
Social Plugin