शिवपुरी | 03-जनवरी-2020 |
श्री सतीश राय जो कि कस्बा करैरा जिला शिवपुरी के निवासी हैं। इनके द्वारा एक दिन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शिवपुरी में महाप्रबंधक व प्रबंधक से संपर्क करते हुए बताया गया कि वह 10वीं पास बेरोजगार हैं और पिताजी की स्वयं की किराना दुकान पर कार्य करता है तथा स्वयं का कोई रोजगार का साधन नहीं है। यह भी बताया कि करैरा क्षेत्र में स्थानीय तौर पर अच्छे किस्म की देशी मूंगफली का उत्पादन पर्याप्त मात्रा में होता है, जिसकी सप्लाई प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र व अकोला तक होती है। इसलिए वह करैरा में मूँगफली दाना निर्माण का उद्यम डालना चाहता है, जिसके लिए उसके पास पर्याप्त पूँजी नहीं है। इस दौरान महाप्रबंधक व प्रबंधक द्वारा इनको म.प्र.शासन द्वारा संचालित ''मुख्यमंत्री युवा उद्यमी'' योजना के तहत बैंक के माध्यम से ऋण सहायता प्राप्त कर ''मूँगफली दाना निर्माण'' का उद्यम डालने की सलाह दी गई। योजना से प्रेरित होकर सतीश राय द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत मूँगफली दाना निर्माण इकाई के लिए निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदन सह अपेक्षित ऋण सहायता राशि रू.20 लाख की परियोजना प्रस्तुत की गई। इनके द्वारा प्रस्तुत आवेदन सह परियोजना इलाहाबाद बैंक करैरा द्वारा स्वीकृत कर राशि रू. 20 लाख वितरण कर इकाई की स्थापना कराई गई। जिसमें विभाग द्वारा मार्जिन मनी शासन अंश राशि रू 3 लाख बैंक को प्रदाय की गई है। सतीश राय द्वारा आवश्यक उपकरण (मूँगफली छलाई पंखा, छलना ) आदि लगाकर मूँगफली दाना निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा स्थानीय तौर पर शिवपुरी व आस-पास के अन्य क्षेत्रों व प्रदेश के बाहर आदि जगहों पर दाना भेजा जाता है। इकाई की उत्पासदन प्रक्रिया एवं विक्रय में लगभग 12 लोगों को रोजगार मिल रहा है। इकाई में मासिक उत्पादन 250 क्विंटल का हो रहा है, जिससे इनके ऋण की किश्त उपरांत मासिक आय लगभग राशि रू 1.25 लाख हो गई है। उद्यम में निरंतर प्रगति की पूर्ण संभावना है। इससे श्री सतीश राय पूर्ण संतुष्ट हैं तथा 12 लोगों को रोजगार देकर अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कुशलता पूर्वक व सम्मानजनक तरीके से कर रहे हैं। |
Social Plugin