राजगढ़ | 07-जनवरी-2020 |
आम नागरिकों कि समस्याओं को मौके पर ही निराकरण करने के उददेश्य से प्रति मंगलवार कि जाने वाली जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री मृणाल मीना ने आवेदकों कि समस्याऐं सुनकर अधिकारीयों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहें। जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास सुची में नाम जोड़ने पेशन शिकायत करने विद्युत विभाग से राजस्व विभाग सम्बधित समस्याऐं मुआवजा आदि से संबंधित कर्ज माफी मुआवजा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिन के निराकरण के लिए सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में मोहनदास बैरागी ग्राम पंचायत छापीहेड़ा का आवेदन प्राप्त हुआ जिसे जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने रास्ता खुलवाने के निर्देश तहसीलदार खिलचीपुर को दिए। इसी प्रकार आवेदक इस्माइल खान ने मकान के लिए पट्टे की मांग की है। ए.डी.एम. श्री नवीत कुमार धुर्वे ने बताया कि अभी शासन स्तर से पट्टे के लिए कोई निर्देश नहीं है। भगवती कालोनी राजगढ़ क्षेत्र के समीप स्थित माँ भगवती कालोनी से मैन रोड़ तक पहुँचमार्ग सड़क तक पानी एवं बिजली के ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग है। जिसे जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने सी.एम.ओ. राजगढ़ को निर्देश दिए है। इसी प्रकार नन्दराम पिता गीरधारी लाल ग्राम सुमरिया हेडी का आवेदन प्राप्त हुआ है पाटकिया सौसायटी से खादय बीज का लाभ प्रदान करने तथा फसल बीमा का लाभ प्रदान कराने संबंधित शिकायत की है। जिला पंचायत सी.ई.ओ. ने सी.सी.बी. को निर्देश दिए। |
Social Plugin