Ticker

6/recent/ticker-posts

सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश जिले में एक साथ एक संकेत पर होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार

अशोकनगर | 07-जनवरी-2020
 



 

   स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिन एवं युवादिवस 12 जनवरी 2020 के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण जिले में सामूहिक सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा की अध्‍यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
    बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ.अनुज रोहतगी,एसीईओ जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, समस्‍त एसडीएम,तहसीलदार,मुख्‍य नगरपालिका, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्‍य नारायण मिश्रा उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम स्थानीय विवेकानंद हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल में प्रात: 09 बजे से 10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
   जिले के सभी शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित किया जाएगा। साथ ही स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक एवं सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। जिन शिक्षण संस्थाओं में मैदान नहीं है वे अपने विद्यार्थियों के लिए निकटतम संस्था या मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन करेंगे।
     बैठक में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।



Ad Code

Responsive Advertisement