Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई टिकारी एवं हमलापुर में लगभग नौ करोड़ की कीमत वाली भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई

बैतूल | 04-जनवरी-2020
 



 

 

 


   




    तहसीलदार बैतूल श्री राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में शनिवार को नगर के टिकारी एवं हमलापुर में एमपी एग्रो के बैलगाड़ी प्रोजेक्ट, नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग की लगभग नौ करोड़ कीमत की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।


    प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान हमलापुर में बैलगाड़ी प्रोजेक्ट के लिए कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार आवंटित लगभग 2 करोड़ कीमत वाली भूमि पर लगभग 20 की संख्या में कच्ची गैर आवासीय संरचना बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इसी तरह इसी मोहल्ले में नगरपालिका बैतूल के लिए आवंटित लगभग 2 करोड़ मूल्य की भूमि पर बनाए गई 15 गैर आवासीय संरचनाओं को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया। टिकारी मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग के लिए आवंटित 5 करोड़ की कीमत वाली भूमि में गुमठी एवं शेड रखकर किए गए छ: अतिक्रमण को भी कार्रवाई के दौरान हटाया गया।





Ad Code

Responsive Advertisement