- |
नरसिंहपुर | 24-दिसम्बर-2019 |
सेंट आरसेटी- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में वित्तीय वर्ष 2019- 20 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण 14 दिसम्बर से 23 दिसम्बर एवं 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक कुल 58 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, विशेष अतिथि श्री संजीव राणा नोडल ऑफिसर केव्हीआईसी भोपाल, श्री सतीश कुमार अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री सीएस तिवारी निदेशक, श्री आरके पालीवाल, श्री आशीष नामदेव, श्री गगन शर्मा कार्यालय सहायक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी गुड़ निर्माण यूनिट लगाने जा रहे वह गुणवत्तायुक्त गुड़ बनाये और हमारे जिले का नाम रोशन करें। अधिक से अधिक स्वरोजगार लगाते हुए रोजगार स्थापित करायें। एलडीएम श्री सतीश द्वारा बताया गया कि सभी प्रशिक्षणार्थी बैंक से लेन- देन इच्छा रखे और समय से किस्त चुकायें प्रशिक्षण जिससे की भविष्य में आपको बैंक द्वारा सहायता प्राप्त हो सके। श्री राणा ने बताया कि यह भारत सरकार की योजना है और इसमें एक परिवार से एक सदस्य को लाभ मिल सकता है और आधार से लिंक है। प्रशिक्षण उपरांत प्रथम किस्त अनुदान राशि से ज्यादा वितरण की जाना है। सभी लोग यूनिट लगाये यदि यूनिट लगायी नहीं पायी जाती है, तो उनसे पूरी राशि ब्याज के साथ वसूल की जायेगी। सभी गुड़ यूनिट के प्रशिक्षणार्थी जैविक गुड़ बनाये। यूनिट के सामने बोर्ड लगाना है। निदेशक द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 12 बैचों के माध्यम से 318 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण उपरांत सभी अपने- अपने यूनिट लगाये और चलाये। मुख्य अतिथि एवं अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन श्री आशीष नामदेव द्वारा किया गया। (14 days ago) |
Social Plugin