Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रचंड गर्मी से धुमिल हुई खरगोन की छवि को सुधारने का कार्य जनता के हाथों में

खरगौन | 07-जनवरी-2020
 



 

    गत वर्ष ग्रीष्म ऋतु में खरगोन का प्रचंड तापमान विश्व स्तर पर सबसे अधिक रहा। कहीं न कहीं इस प्रचंड तापमान से खरगोन की छवि धुमिल हुई है। इस धुमिल छवि को निखारने का अवसर आ गया है। इसके लिए समस्त नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने नगरीय क्षेत्रों में ऐसा माहौल बनाए कि जनता खरगोन व अन्य नगरीय निकायों में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रतिक्रिया ध्यान से और सकारात्मक प्रतिक्रिया दें। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने गत दिवस सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक यह निर्देश नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री डाड ने खरगोन की जनता से कहा कि आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया शहर और जिले को देश में नंबर-1 पर ला सकती है। खरगोन नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए केंद्रीय दल शीघ्र आने वाला है। खरगोन को देश में नंबर-1 लाने के लिए नगर पालिका द्वारा प्रयास किए जा रहे है। जहां तक सड़कों की बात है इनका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। शहर की सभी सड़कें आगामी माह में बनकर पूर्ण हो जाएगी। शीघ्र ही खरगोन में नई सड़के दिखने लगेगी। शहर के लिए सीवरेज और पेयजल के लिए निर्माण कार्य भी आवश्यक थे। अब यह कार्य भी पूर्णता की ओर है। इसके अलावा नगर पालिका शहर की सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। शहर की कई दीवारों पर स्वच्छता पर केंद्रीत व प्रेरक चित्रमय संदेश दिए जा रहे है, जिससे शहर की स्वच्छता और सुंदरता को निखारा जा सके। सीएमओ श्री शुक्ला ने कहा कि ऐसे समय में जनता को भी अपने शहर को नंबर-1 बनाने के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया देनी चाहिए। यहां के निवासियों की भी अपनी जिम्मेदारी दिखाने का अवसर है।



Ad Code

Responsive Advertisement