Ticker

6/recent/ticker-posts

पी जी कालेज में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ द्वारा व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

बालाघाट | 07-जनवरी-2020
 



 

     आज दिनांक 07 जनवरी 2020 को व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ शाखा, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट द्वारा महाविद्यालय के वर्चुअल कक्ष में प्राचार्य डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में व्याख्यान माला आयोजित की गई, जिसमें सर्व प्रथम देव विश्वविद्यालय हरिद्वार से पधारी कुमारी पूजा यादव, कुमारी प्रीति, कुमारी सोनल वर्मा, श्री निशांत बैस जी, श्रीमती उमेश्वरी ऐड़े, व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ चुरामन चौरे जी, प्रो. अरविन्द पटले जी, प्रो. लालसिंह सोलंकी तथा प्रो. सुजाता साल्वे जी, द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
     तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र वैभव तिवारी, आस्था रंगारी, नितिन चौरागड़े, काजल मात्रे, प्रकृति उके, आयुष ब्रम्हे, रोशनी कटरे, अखिल दुबे तथा पल्लवी राहंगडाले द्वारा हमारे राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी संकल्पना, स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रीय चेतना, लोकतंत्र और सामाजिक चेतना, सिक्ख धर्म व उनके गुरु व उनका बलिदान, विषयों पर सबसे पहले अपने विचार व्यक्त किये गए। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूजा यादव द्वारा तनाव मुक्त जीवन किस तरह जीया जाए, इस विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इसके पश्चात जिला संयोजक डॉ. चुरामन चौरे जी द्वारा व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ पर व्याख्यान दिया गया। तत्पश्चात प्रो. अरविन्द पटले, प्रो. लालसिंह सोलंकी तथा प्रो. सुजाता साल्वे द्वारा उक्त विषयों पर अपना व्याख्यान दिया गया था अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रशांत डहाटे द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में 150 से 160 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



Ad Code

Responsive Advertisement