सतना | 05-जनवरी-2020 |
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मैहर विधानसभा के विधायक श्री नारायण त्रिपाठी के गृह ग्राम लटागांव पहुंचकर उनके वयोवृद्ध पिताजी स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं ग्रामीणजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिजनों को सांत्वना प्रदान की। स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर त्रिपाठी का विगत 15 दिसंबर को निधन हो गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल, राज्यसभा सांसद श्री विवेक तन्खा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ राजेंद्र सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। |
Social Plugin