Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत 103 हितग्राहियों को अनाज का वितरण चन्द्रशेखर आजाद नगर में जनपद स्तरीय आयोजन हुआ, कार्यक्रम में विधायक सुश्री कलावती भूरिया, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने किया संबोधित

अलिराजपुर | 06-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

 

   मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत 103 हितग्राहियों को अनाज वितरण का कार्यक्र्रम जनपद पंचायत परिसर चन्द्रशेखर आजाद नगर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक सुश्री कलावती भूरिया, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर अध्यक्ष श्रीमती कमना मावी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में एसडीएम श्री अखिल राठौर सहित गणमान्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने मुख्यमंत्री मदद योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार कि मुख्यमंत्री मदद योजना गरीब ग्रामीणों और जनजातीय परिवार के लिए महत्वपूर्ण है, जो किसी परिवार में जन्म की खुशी के पलों में और मृत्यु के पलों में सामाजिक कार्यों के समय गरीब परिवार के लिए अनाज की व्यवस्था हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया उक्त योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों के माध्यम से भोजन पकाने के लिए बरतनों का वितरण भी होगा। इस व्यवस्था से ग्रामीण जन किसी भी सामाजिक प्रसंग के दौरान इन बरतनों का उपयोग कर सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम सरपंच, सचिवों एवं जीआरएस से ग्राम स्तर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक परिवारों को लाभान्वित कराने की बता कही। उन्होंने अधूरे प्रधानमंत्री आवास को समय सीमा में पूर्ण कराने तथा बच्चों को अधिक से अधिक स्कूलों में भेंजने की बात कही। इस अवसर पर विधायक सुश्री भूरिया ने चन्द्रशेखर आजाद नगर में सब्जी विक्रेताओं, छोटे-बडे वाहनों के आवागमन, पार्कीग, सफाई व्यवस्था आदि नगर की व्यवस्थाओं को सुचारू करने का आह्वान किया। इसके लिए उन्होंने प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन से सामूहिक प्रयास का आह्वान किया। विधायक सुश्री

भूरिया ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक ग्रामीण एवं आमजन से उक्त योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कहा मुख्यमंत्री मदद योजना जिले के ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभकारी और मददगार है। उन्होंने मदद योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उक्त योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। इसके लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ श्री मनोज निगम ने स्वागत उदबोधन देते हुए चन्द्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत में मुख्यमंत्री मदद योजना के लाभार्थियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन, दीप प्रज्जवन एवं पुष्पमाला अर्पित करके किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मदद योजना के तहत जन्म के तहत आयेाजन हेतु 19 हितग्राहियों को 50-50 किलो गेहूं अनाज का वितरण किया गया। इसी प्रकार 84 हितग्राहियों को परिवार में मृत्यु पर नुक्ता कार्यक्रम हेतु प्रति परिवार 100-100 किलो गेंहू अनाज का वितरण किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में जनपद क्षेत्र के ग्रामों के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।




Ad Code

Responsive Advertisement