Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषक बंधु चयन हेतु कृषि के लिए स्‍वप्रेरित एवं उन्‍नतशील कृषक 10 जनवरी तक करें आवेदन

गुना | 01-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    भारत सरकार सहायति‍त सब मिशन ऑन एग्रीकल्‍चर एक्‍सटेंशन (आत्‍मा) अंतर्गत जिले में प्रत्‍येक दो आबाद ग्राम पर कृषि के लिए स्‍वप्रेरित एवं उन्‍नतशील कृषक को कृषक बंधु के रूप में कार्य करने हेतु चयनित किया जाएगा।
    इस आशय की परियोजना संचालक (आत्‍मा) किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ब्‍लॉक टेक्‍नोलॉजी मेनेजर एवं असिस्‍टेंट टेक्‍नोलॉजी मेनेजर (आत्‍मा) ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संचालित कृषक हित समूह, खाद्य सुरक्षा, कमोडिटी हित समूह से ग्रामसभा में हुई चर्चा के आधार पर प्रस्‍तावित नामों का विकासखण्‍ड स्‍तर पर कृषक बंधु की सूची तैयार कर कृषक सलाहकार समिति से अवलोकन कराकर जिला स्‍तर पर उपलब्‍ध कराएंगे।
    जिला स्‍तर पर अनंतिम सूची तैयार कर कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार की अध्‍यक्षता में आत्‍मा गवर्निंग बोर्ड एवं प्रभारी मंत्री से अनुमोदन प्राप्‍त कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। कृषक बंधु हेतु शैक्षणिक योग्‍यता हाई स्‍कूल पास, दो ग्रामों में से किसी एक ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। स्‍वयं की कृषि भूमि हो, शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद पर न हो। आपराधिक प्रकरण में दोषी सिद्ध न हो। चयनित कृषक बंधु से भविष्‍य में शासकीय सेवक का दावा नही करने का स्‍वप्रमाणित घोषणा पत्र लिया जाएगा।
    कृषक बंधु हेतु आवेदन वरिष्‍ठ कृषि अधिकारी/ ब्‍लॉक टेक्‍नोलॉजी मेनेजर (आत्‍मा) से प्राप्‍त किये जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 है। शासन द्वारा निर्धारित मापदण्‍डों एवं प्रक्रिया के आधार पर 31 जनवरी 2020 तक नये कृषक बंधुओं का चयन किया जाएगा।




Ad Code

Responsive Advertisement