Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर द्वारा समयलाल गुप्ता खनिज निरीक्षक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी

शहडोल | 04-जनवरी-2020
 



 

 

 


    कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने श्री समयलाल गुप्ता खनिज निरीक्षक ब्यौहारी को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल में समय सीमा में प्रकरणों को निराकृत नही करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर सात दिवस में जिला खनिज अधिकारी शहडोल के अभिमत के साथ स्वंय उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है  समय पर जवाब प्रस्तुत नही किये जाने पर यह माना जायेगा कि इस सबंध में आपको कुछ कहना है, एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
     जारी कारण बताओं सूचना पत्र में कहा गया है कि शिकायतों का निराकरण नही करना एवं लंबित रखना अपत्तिजनक है। वरिष्ठ कार्यालय की निरंतर अवहेलना करना शासकीय कार्य में लापरवाही  एवं स्वेछाचारिता  का परिचयक है तथा यह कृत मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरित है। इस सबंध में एक सप्ताह के भीतर स्पष्ट करे कि क्यों न आपके विरू़द्व मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गींकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के तहत कार्यवाही की जाए।




Ad Code

Responsive Advertisement