Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में वृहद स्तर पर पौधरोपण करें – कम्प्यूटर बाबा कम्प्यूटर बाबा ने बैठक में अधिकारियो को दिये निर्देश

होशंगाबाद | 02-जनवरी-2020
 



 

 

 

   


    अध्यक्ष नदी न्यास कम्प्यूटर बाबा ने जिले में विशेषकर नर्मदा नदी के रिपेरियन जोन में वृहद स्तर पर पौधा रौपण करने के निर्देश दिये। कम्प्यूटर बाबा ने यह निर्देश आज अपने होशंगाबाद जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला अधिकारियो की बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक एमएल छारी, एडीएम केडी त्रिपाठी सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
    कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि नगरीय निकायो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक से पौधारोपण कराया जाये और पौधो की सुरक्षा के इंतजाम किये जाये। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा नदी को निर्मल रखने के लिए नर्मदा को प्रदूषित न करे। नर्मदा नदी से रेत का उत्खनन करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही की जाए। नर्मदा में फूल, मूर्ति आदि का विसर्जन न करे। नर्मदा नदी को जो भी प्रदूषित करेगा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
    कम्प्यूटर बाबा ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि वे रेत के अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने के लिए निरन्तर रेत खदानो का दल बनाकर निरीक्षण करे और अवैध दोहन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करें।




Ad Code

Responsive Advertisement