Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले में 1 फरवरी से गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन होगा ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी लक्षित है

भोपाल | 


 

 

 

   


     जिले में 1 फरवरी से गेहूं उपार्जन के लिए किसानो का पंजीयन शुरू किया जाएगा और यह पंजीयन 28 फरवरी तक होगा इसके लिए जिले में 36 समितियों के माध्यम से पंजीयन कराया जा सकता है इसके साथ ही ई उपार्जन मोबाइल ऐप और कियोस्क के माध्यम से भी किसान गेहूं विक्रय के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं गेहूं उपार्जन के लिए कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री आर पी भारती की अध्क्षयता में बैठक का आयोजन हुआ ,जिसमे सभी विभागों के सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
    जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में इस वर्ष 1लाख 31हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोनी हुई है  गेहूं का उत्पादन बंपर होने की संभावना है और लगभग 40 क्विंटल प्रति हेक्टर के अनुमान से जिले में  5 लाख 24 हजार मैट्रिक टन गेहूं उत्पादित हो सकता है विगत वर्ष एक लाख 91 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई थी ,इस वर्ष अधिक उत्पादन को देखते हुए दो लाख 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जायेगा। अभी भंडारण क्षमता के लिये जिले में 1 लाख 92 हजार मीट्रिक टन गेहूं को रखने के लिए व्यवस्था है इसके अतिरिक्त 60 हजार मीट्रिक टन  गेहूं के लिए अस्थाई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। गेहूं की बम्पर खरीदी के मद्देनजर हुए  बारदाने की 10 हजार गठान की आवश्यकता पड़ेगी वर्तमान में 4 हजार700  उपलब्ध है 5 हजार300 गठानों  के लिए नागरिक आपूर्ति निगम को डिमांड भेज दी गई है ।
     जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह ने बताया कि इस वर्ष गेहूं का बंपर उत्पादन संभावित है इसको देखते हुए जिले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं विगत वर्ष 36हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया था इस वर्ष 40 हजार किसानों  के पंजीयन संभावित है।




Ad Code

Responsive Advertisement