Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले के सभी विकास खण्डों में लगेगे दिव्यांगो के लिए परीक्षण शिविर शिविरों का आयोजन होगा 6 जनवरी से 14 जनवरी तक

भिण्ड | 05-जनवरी-2020
 



 

    एल्मिको के माध्यम से जिले में दिव्यांगजनो के लिए पात्रता परीक्षण शिविर निःशुल्क कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरणों का वितरण के लिए जिले के सभी विकास खण्डों में 6 जनवरी से 14 जनवरी 2020 तक परीक्षण शिविरो का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर ने बताया कि परीक्षण शिविरों का आयोजन जनपद पंचायत गोहद में 6 जनवरी 2020 को प्रातः11 बजे से शिविर समाप्ति तक, जनपद पंचायत मेहगांव अन्तर्गत नगर परिषद मेहगांव में 7 जनवरी को प्रातः11 बजे से शिविर समाप्ति तक एवं जनपद पंचायत मेहगांव में 8 जनवरी को प्रातः11 बजे से शिविर समाप्ति तक, जनपद पंचायत रौन में 9 जनवरी को प्रातः11 बजे से शिविर समाप्ति तक, जनपद पंचायत लहार में 10 जनवरी को प्रातः11 बजे से शिविर समाप्ति तक, जनपद पंचायत लहार के अन्तर्गत नगर परिषद दबोह में 11 जनवरी को प्रातः11 बजे से शिविर समाप्ति तक परीक्षण शिविर आयोजित की जाएगी।
इसीप्रकार जनपद पंचायत अटेर अन्तर्गत प्रतापपुरा सर्किट हाउस परिसर में 12 जनवरी को प्रातः11 बजे से शिविर समाप्ति तक, जनपद पंचायत भिण्ड में 13 जनवरी को प्रातः11 बजे से षिविर समाप्ति तक एवं जनपद पंचायत भिण्ड अन्तर्गत नगर पालिका भिण्ड में 14 जनवरी 2020 को प्रातः11 बजे से शिविर समाप्ति तक परीक्षण शिविरो का आयोजन किया गया है। उक्त शिविरो में दिव्यांगजनो का परीक्षण किया जाकर पात्रता अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। उक्त शिविरों में अधिक से अधिक दिव्यांगजन अपना परीक्षण कराए। जिससे उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किए जा सके।



Ad Code

Responsive Advertisement