भिण्ड | 07-जनवरी-2020 |
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत आज जनपद पंचायत मेहगांव में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने पहुंचकर शिविर में लगे विभिन्न बैंको के काउन्टरों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान का गुलाबी फार्म परीक्षण में छूटना नहीं चाहिए। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने जिस बैंक के मैनेजर के द्वारा काउन्टर नहीं लगाया गया था, उनको तत्काल काउन्टर लगाने के निर्देश दिए। आज शिविर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के 320 गुलाबी फार्मो का परीक्षण किया गया। परीक्षण में 280 किसानों के द्वारा विभिन्न बैंको से लिए गए ऋण का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी किसान को परीक्षण में परेशानी उत्पन्न न हो, इसका विशेष ध्यान रखे। |
Social Plugin