Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई सरपंच ने की सचिव की शिकायत, कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश

रायसेन | 07-जनवरी-2020
 



 

 

 


 

   कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और संबंधित जिला अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सिलवानी जनपद की ग्राम पंचायत चिचौली की सरपंच श्रीमती रजनी ने कलेक्टर श्री भार्गव को आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन तथा सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत है तथा ग्राम पंचायत के खाते में निर्माण कार्यो के लिए राशि भी आ गई है। इसी प्रकार विधायक निधि से भी ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इसके पश्चात भी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने सिलवानी जनपद सीईओ को इस प्रकरण में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
    जनसुनवाई में आए सांची जनपद के ग्राम करमोदिया निवासी श्री लालजी ठाकुर ने कलेक्टर श्री भार्गव को आवेदन देते हुए बताया कि वह वह भूमिहीन है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसे ग्राम में ही आवास निर्माण के लिए आवासीय पट्टा मिला है। पंचायत सचिव द्वारा लगभग आठ माह पूर्व उसके नाम से पीएम आवास योजना के तहत कुटीर स्वीकृत होने की जानकारी देते हुए बैंक पासबुक, पट्टे की नकल, आधार कार्ड आदि दस्तावेज लिए गए थे, लेकिन आज दिनांक तक उसे आवास निर्माण हेतु राशि प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर श्री भार्गव ने सांची जनपद सीईओ को जांच कर इस प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
    जनसुनवाई में आए ग्राम छीरखेड़ा निवासी श्री तुलसीराम ने कलेक्टर श्री भार्गव को आवेदन देते हुए बताया कि उसने अपनी कृषि भूमि में कुआं बनवाया था, जो कि गत 12 दिसम्बर 2019 को घिसल जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे वह अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा है और। श्री तुलसीराम ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह स्वयं कुएं की मरम्मत करा सके। कलेक्टर श्री भार्गव ने तहसीलदार गैरतगंज को इस प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस जनसुनवाई में 78 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन दिए। जो कि पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, बीमारी में सहायता, आर्थिक सहायता, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बीपीएल राशन कार्ड, विद्युत बिल आदि से संबंधित थे। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।




Ad Code

Responsive Advertisement