Ticker

6/recent/ticker-posts

एसडीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय ठान का आकस्मिक निरीक्षण

बड़वानी | 30-जनवरी-2020
 



 

    बड़वानी एसडीएम सुश्री अंशु जावला ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय ठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर उनके अक्षर ज्ञान एवं शैक्षणिक स्तर की जांच की।
      ठान में लगे आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पहुंचने के पूर्व एसडीएम ने ग्राम में संचालित प्राथमिक  विद्यालय पाबूजी का विद्यार्थियों से पुस्तके पढ़वाकर देखी। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका सुश्री खुशबू गांधी द्वारा कक्षा पांचवी के बच्चों को रोचक ढंग से टीएलएम से गिनतारा, जोड़ घटाव की चकरी आदि से पढ़ाने की भी प्रशंसा की साथ ही दूसरे शिक्षकों को भी इसी प्रकार से अपने बच्चों को पढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
      ग्राम ठान में लगाए गए आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के पूर्व एसडीएम ने अधिकारियों के साथ ग्राम जूनाझीरा  पहुंचकर वहा संचालित राशन की दुकान, सीएचसी, आंगनवाड़ी का भी  आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधितो से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर उचित निर्देश दिए।



Ad Code

Responsive Advertisement