अलिराजपुर | 06-जनवरी-2020 |
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव कुमार पांडेय के रीवा स्थानांतरण पर विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में श्री पांडेय का विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्वगण एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने डिप्टी कलेक्टर श्री पांडे के कार्य व्यवहार की प्रशंसा की। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए बेहतर सेवाएं देना की बात कही। इस अवसर पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, एसडीएम श्री विजय कुमार मंडलोई, एसडीएम श्री अखिल राठौर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण अंजना, नायब तहसीलदार श्री शशांक दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री पांडे का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। श्री संजीव पांडे ने अपने कार्य अनुभव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अलीराजपुर जिले के अपने कार्य अनुभव और वरिष्ठजनों से सीखे कार्य को याद किया। उन्होंने अपने वरिष्ठजनों से मिले सहयोग और मदद की प्रशंसा की। अलीराजपुर जिले में किये गए कार्यों को याद किया। इस अवसर पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। |
Social Plugin