आगर-मालवा | 07-जनवरी-2020 |
एक टीचर विद्यार्थीयों के जीवन में रोल मॉडल की भूमिका अदा करता है। बच्चों के अन्दर अपने शिक्षकों से ही अच्छे-बुरे की समझ आती है। बच्चों को जीवन में एक काबिल व्यक्ति बनाने में भी शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कोचिंग सस्थानों में आने वाले बच्चों को अच्छी प्रेरणा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें एक काबिल व्यक्ति बनाकर उनका भविष्य उज्जवल करें। उक्त बात गत दिवस कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कोचिंग सस्थानों की बैठक में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कही। कलेक्टर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी कोचिंग संस्थान सर्व-सुविधायुक्त हो। संस्थानों पर बच्चों के बैठने, वाहन रखने एवं उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यवस्था रखी जाए, ताकि आने वाले बच्चे-बच्चियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोचिंग संचालक कम लाभ अर्जित करें, किन्तु बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थी जीवन में बच्चा जो देखता वह सीखता है। इसलिये कोचिंग के दौरान बच्चों के सामने मोबाईल चलाना, धुम्रपान, गुटखा आदि का सेवन न करें। साथ ही बच्चों को मोबाईल एवं सोशल साईट्स आदि का उपयोग न करने हेतु प्रेरित भी किया जाए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरपी सेन सहित कोंचिंग संचालक उपस्थित रहें। |
Social Plugin