Ticker

6/recent/ticker-posts

अशोकनगर जिले के लिए नाबार्ड की 1874 करोड़ की संभाव्‍यतायुक्‍त ऋण योजना

अशोकनगर | 07-जनवरी-2020
 



 

    राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा जिले के लिए वर्ष 2020-21 हेतु तैयार की गई संभाव्‍यतायुक्‍त ऋण योजना का विमोचन कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा वर्ष  2020-21 के लिए अशोकनगर जिले हेतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण के दिशा निर्देशों के अनुसार कृषि ऋण, कृषि अधोसंरचना, कृषि सहायक गतिविधियों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों, आवास हेतु 1874 करोड़ की संभाव्‍यतायुक्‍त ऋण योजना तैयार की गई है। कलेक्टर ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार ऋण वितरण करने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए।
   नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री सुरेश मोटवानी ने ऋण योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पी एल पी योजना में कृषि ऋण हेतु 1277 करोड़, मियादी ऋण हेतु 264 करोड़, कृषि अधोसंरचना हेतु 65 करोड़, कृषि सहायक गतिविधियों हेतु 78 करोड, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों हेतु 111 करोड़, आवास हेतु 22 करोड़, स्वयं सहायता समूह एवं सन्‍युक्‍त देयता समूह के लिए 36 करोड़ रूपये का आंकलन किया गया है।
    इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आर.के मणि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Ad Code

Responsive Advertisement