पन्ना | 05-जनवरी-2020 |
जिला कोषालय एवं जिला पेंशन कार्यालय द्वारा पेंशन प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज कराने के लिए आईएफएमआईएस कोषालय सर्वर पर पेंशन प्रकरणों को तैयार करने एवं जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के आहरण संवितरण अधिकारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कोषालय के प्रोग्रामर श्री सुबोध खरे द्वारा कम्प्यूटर पर ऑनलाईन पेंशन प्रकरण तैयार करने की पूरी प्रक्रिया को प्रोयोगात्मक ढंग से बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी का आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा लॉगिन और पासवर्ड तैयार किया जाएगा। इसके उपरांत पेंशन प्रकरण ऑनलाईन तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय भेजे जाएंगे। पेंशन कार्यालय द्वारा परीक्षण के उपरांत पेंशन प्रकरण को स्वीकृत कर पीपीओ जारी किए जाएंगे। वहीं कोषालय अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वत्यों का भुगतान ऑनलाईन संबंधित खाते में किया जाएगा। पेंशन प्रकरण तैयार करने के लिए सभी कर्मचारियों की हेरारकी तैयार की जाएगी। प्रशिक्षण में एन्ट्री सप्रेस्ट्री पेंशन एवं पीपीओ जारी होने पर पेंशन भुगतान प्रारंभ होने तक की प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता, जिला पेंशन अधिकारी श्री टी.एन. टेकाम, सहायक कोषालय अधिकारी श्री आर.पी. प्रजापति, सहायक पेंशन अधिकारी श्री मुकेश साहू के साथ विभिन्न विभागों के आहरण संवितरण अधिकारी एवं कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे। |
Social Plugin