Ticker

6/recent/ticker-posts

26 जनवरी गणतंत्र दिवस/भारत पर्व की तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न कलेक्टर ने बैठक में मुख्य समारोह की तैयारियों हेतु सौंपे दायित्व

भिण्ड | 02-जनवरी-2020
 



 

 

 

   


    भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस 2020 की वर्षगांठ संपूर्ण देश की भांति भिण्ड जिले में भी परम्परागत ढंग से उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर आयोजित किया जाएगा। उक्त उदगार कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने मुख्य समारोह के लिए की जाने वाली विभिन्न प्रकार की तैयारियों के लिए कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित बैठक में व्यक्त किए।
    बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद, डिप्टी कलेक्टर श्री सिद्वार्थ पटेल, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिभान सिंह सिकरवार के अलावा विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त परेड की सलामी ली जाएगी और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदो के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन निर्देशानुसार नई थीम पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
    इसीप्रकार शासकीय एवं अशाकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्रातः7.30 बजे से प्रभात फेरी परेड चौराहा से पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड तक निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागो के माध्यम से निकाली जाने वाली झांकियां भी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं पर आधारित होंगी। इन झांकियों को विभागीय अधिकारी मनोहारी और मुख्य आकर्षण पर तैयार कराए। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के लिए जिन जिन विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है उनका निर्वहन समय-सीमा में किया जाए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों चयन समिति के माध्यम से सावधानीपूर्वक किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास नियमित रूप से करें।
    कलेक्टर ने कहा कि सभी शासकीय भवनों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही 26 जनवरी 2020 का पर्व विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी गरिमापूर्वक आयोजित किया जाएगा। समारोह के उपरंात मुख्य अतिथि द्वारा किसी एक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ भोज में हिस्सा लेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम मनोहारी और आकर्षक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि झांकियां टॉप क्वालिटी की होना चाहिए। उनकी सजावट अच्छी होना चाहिए। जिस विभाग की झांकी होगी, वे इस बात का ध्यान रखे कि नई थीम के आधार पर झांकी प्रदर्शित की जाए झांकी क्रमानुसार लगाई जाए। उन्होंने कहा कि झांकिया की थीम एवं सजावट अपर कलेक्टर के निर्देशन में की जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों पर लाईट एवं ध्वजारोहण किया जाए।
    कलेक्टर ने कहा कि जिन जिन अधिकारी/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रमाण पत्र दिलवाना है, उनका प्रोग्रेस कार्ड के साथ नाम 15 जनवरी 2020 तक अपर कलेक्टर के पास भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के लिए समिति बनाई जाए। कार्यक्रम सायं 7 बजे से शुरू होगा। भारत पर्व के कार्यक्रम में भोपाल से आने वाले कलाकारो के अलावा स्थानीय स्तर पर कम से कम पांच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया जाए। जिसके लिए तैयारियां करने के निर्देश बैठक में दिए। भारत पर्व के कार्यक्रम में सभी विभागो के अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।




Ad Code

Responsive Advertisement