सतना | 05-जनवरी-2020 |
बीटीआई ग्राउण्ड में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना के दूसरे चरण के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने रविवार को 129.51 करोड के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों में लोकार्पण के 28 एवं भूमि पूजन के 34 कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए लोकार्पण कार्येां में नागौद में आईटीआई भवन, सतना में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रैगांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वसुधा, चित्रकूट में शासकीय हाईस्कूल अर्जुनपुर, गोपालपुर, अमरपाटन में शा0हाईस्कूल गोविंदपुर, रैगांव में शा0हा0 करईहा खुर्द, मैहर में शा0हा0 स्कूल पाला, सतना में भोजमुक्त विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कमरों एवं पार्किंग शैड, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन, नागौद में नलजल योजना रीछुल, चित्रकूट में नलजल योजना पगारकला, किटहा, मैहर में सवरी माता मंदिर निर्माण, सतना में मुक्तिधाम, ट्यूबलर पोल, फ्लाई ओवर, नागौद में विद्युत उप केन्द्र भरहुत, चित्रकूट में बटोही ग्राम में विद्युतीकरण, सतना में ए0एन0एम0 नर्सिंग कॉलेज, रामपुर बघेलान में गौशाला निर्माण महुरछ कंदैला, अमरपाटन में गोरा, नागौद में चंदकुईया, सिंहपुर, मझगवां में पिण्डरा, झरी, नकैला, भरजुना सतना में मुख्यमंत्री ग्राम सडक निर्माण, बंशीपुर, सारंग में मुख्यमंत्री ग्राम सडक, बरहटा में मुख्यमंत्री ग्राम सडक, मैहर में खेल मैदान घुनवारा, रामपुर बघेलान घुधुचिहाई में खेल मैदान निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार से भूमिपूजन के 34 कार्यों में मैहर में शा.हा. भवन गोबरी, मौदहा, अमिलिया, सतना में शा. व्यंकट क्रमांक-1 विद्यालय नवीन भवन, चित्रकूट के गुडगांव से हलावन मार्ग, सेजवार से भैरम बाबा मार्ग, रामपुर बघेलान में सेमरावल नदी पर पुल निर्माण, टमस नदी पर पुल निर्माण, शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना, शा0 विवेकानंद महाविद्यालय मैहर, अमरपाटन, सतना में सीसी रोड, प्रधानमंत्री आवास, कल्वर्ट एण्ड लैडस्कैप, उतैली सेकेण्ड कॉल, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोरवारा, ओइला, देवरी, सरिया, मिरगौती, इचौल, गुढा, शा.उत्कृष्ट विद्यालय नागौद में अतिरिक्त कक्ष एवं कमेटी हॉल, जिम निर्माण मैहर, उत्कृष्ट विद्यालय अमरपाटन में कमेटी हॉल एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटर में अतिरिक्त कक्ष एवं हॉल निर्माण, रामपुर बधेलान में अतिरिक्त कक्ष एवं लैब, नवीन खनिज भवन सतना, कस्तूरबा गांधी छात्रावास सोनाडी, मझगवां में पहाडीखेरा, पडमनिया, रामनगर, उमहिया, सरइयन, भटगवां, रोहनिया, खोडरी में सडक निर्माण, मैहर में बेरमा से कुदरा मार्ग, उचेहरा में हरदुआ कला से नकझिर मार्ग, रामनगर में मनकहरी बदरौख एवं अरगट से रानीकांप मार्ग निर्माण का भूमि पूजन कार्य शामिल है। |
Social Plugin