कटनी | 24-दिसम्बर-2019 |
राज्य शासन की युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले युवाओं को आर्थिक मदद देकर उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही है। वहीं उन्हें एक सफल व्यवसायी बनने की राह भी आसान कर रही है। मालवीयगंज कटनी की गृहणी शैली जैन के पति की कपड़े की छोटी सी दुकान थी। गृहकार्य के खाली समय में शैली दुकान में सहयोग कर देती थी। छोटा सा व्यवसाय होने से आमदनी कम थी और परिवार का भरण पोषण किसी तरह से चल रहा था। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की लालसा आर्थिक अभाव के चलते पूरी नहीं हो रही थी। उनकी दुकान में पहुंचे सहायक संचालक अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग आर0बी0 सिंह ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से मदद लेकर वह अपने व्यवसाय को बढ़ा सकती है। शैली जैन ने योजना के तहत रेडीमेड कपड़े के व्यवसाय का उद्देश्य लेकर आवेदन किया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की कटनी शाखा ने उन्हें दिसम्बर 2018 में 2 लाख की मर्जिन मनी और 7 लाख रुपये का ऋण भी स्वीकृत कर दिया। फिर क्या था, शैली ने अपने पति की मदद से सुभाष चौक कटनी में निवी गारमेन्ट्स के नाम से अच्छी सी रेडीमेड गारमेन्ट्स की दुकान खोल ली। अब उनका व्यवसाय दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। दुकान से अच्छी आमदनी भी हो रही है। योजना की लाभार्थी शैली जैन कहती हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से अपने पति के व्यवसाय को बढ़ाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर ली है। उनके बच्चे भी अब अच्छे स्कूल में पढ़ने के अलावा परिवार के रहन सहन की स्थिति में भी व्यापक सुधार आया है। |
Social Plugin