बैतूल | 24-दिसम्बर-2019 |
कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने मंगलवार को मुलताई स्थित सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां यूरिया वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिन दस सहकारी समितियों को कालातीत श्रेणी के किसानों के लिए नगद में यूरिया प्रदाय करने के लिए अधिकृत किया गया है, वहां पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध रहे। इस दौरान उन्होंने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि उक्त समितियों में यूरिया प्रदाय की मात्रा बढ़ाई जाए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सहकारी समितियों में यूरिया लेने आने वाले किसानों की बैठक व्यवस्था एवं पेयजल के उचित प्रबंध किए जाएं, ताकि उन्हें असुविधा न हो। इस दौरान उन्होंने समिति में पीओएस व्यवस्था के जरिए भुगतान प्रक्रिया भी देखी। |
Social Plugin